मैक्स नोएडा और साकेत अस्पताल की पहल, अब आगरा में मिलेगी उन्नत कैंसर इलाज की सुविधा

मैक्स नोएडा और साकेत अस्पताल की पहल, अब आगरा में मिलेगी उन्नत कैंसर इलाज की सुविधा

  • मेडिकल ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाओं की हुई शुरुआत
  • डॉ. अतुल शर्मा हर माह दूसरे व चौथे गुरुवार को रहेंगे उपलब्ध
  • मरीजों को घर के करीब मिलेगा गुणवत्तापूर्ण उपचार
  • कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर 

आगरा। कैंसर के मरीजों को बेहतर और सुलभ इलाज मुहैया कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, नोएडा ने आज शहर के साकेत अस्पताल के सहयोग से मेडिकल ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य आगरा और आसपास के क्षेत्रों के कैंसर मरीजों को उनके घर के करीब ही विश्व स्तरीय उपचार और परामर्श उपलब्ध कराना है। 


डॉ. अतुल शर्मा देंगे विशेष परामर्श

मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, नोएडा के मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. अतुल शर्मा की उपस्थिति में इन सेवाओं का शुभारंभ हुआ। डॉ. शर्मा अब हर महीने के दूसरे और चौथे गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक साकेत अस्पताल, आगरा में उपलब्ध रहेंगे। इससे मरीजों को इलाज के लिए दूर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और उन्हें समय पर विशेषज्ञ सलाह मिल सकेगी। 


कैंसर की व्यापकता और समय पर इलाज का महत्व

ओपीडी सेवाओं के शुभारंभ पर डॉ. अतुल शर्मा ने कहा कि कैंसर की व्यापकता लगातार बढ़ रही है, और हर प्रकार का कैंसर इलाज के लिहाज़ से अलग- अलग चुनौतियां पेश करता है। लगातार खांसी, निगलने में कठिनाई, असामान्य गांठ या बिना वजह वजन घटना जैसे लक्षण कैंसर के संकेत हो सकते हैं। उन्होंने जोर दिया कि इन ओपीडी सेवाओं के ज़रिए अस्पताल का लक्ष्य मरीजों को अत्याधुनिक इलाज विकल्प, परामर्श और सहानुभूतिपूर्ण देखभाल प्रदान करना है, ताकि उनकी कैंसर यात्रा में संपूर्ण सहयोग मिल सके। 


गुणवत्तापूर्ण देखभाल और जागरूकता पर फोकस

यह पहल मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, नोएडा की बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। अस्पताल इस बीमारी के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए भी लगातार प्रयासरत है, ताकि लोग कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचान सकें और समय पर इलाज करवाकर एक स्वस्थ और बेहतर जीवन जी सकें। यह ओपीडी सेवा आगरा के कैंसर मरीजों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।

Close Menu

💡 Enjoying the content?

For getting latest content, Please Follow us.

Follow Us