फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती लक्षण अनदेखे न करें, समय रहते पहचान है ज़रूरी

फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती लक्षण अनदेखे न करें, समय रहते पहचान है ज़रूरी

सोनीपत: फेफड़ों का कैंसर दुनिया भर में तेजी से बढ़ने वाला एक गंभीर रोग हैजिसकी शुरुआती पहचान अक्सर मुश्किल होती है क्योंकि कई लक्षण बाद के चरणों में दिखाई देते हैं। फिर भी यदि कुछ शुरुआती संकेतों को समय रहते पहचान लिया जाएतो सही समय पर निदान और उपचार से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। अगर आपकी खांसी लगातार आठ सप्ताह से अधिक बनी हुई है और धीरे-धीरे बढ़ रही हैतो यह एक अहम चेतावनी हो सकती है।

 

खांसते समय खून आना भी ऐसा लक्षण हैजिसे कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अचानक वजन कम होनाभूख में कमी या लगातार थकान महसूस होना भी फेफड़ों के कैंसर का संकेत हो सकता है। इसके अलावा सांस फूलनापहले न होने वाली घरघराहटछाती में लगातार या बढ़ता दर्दबार-बार ब्रॉन्काइटिस या निमोनिया होना और आवाज में भारीपन भी वे लक्षण हैं जिन्हें तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

 

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटलशालीमार बाग के ऑन्कोलॉजी विभाग के सीनियर डायरेक्टर डॉ. कुमारदीप दत्ता चौधरी ने बताया कि “कुछ लोगों में इसका जोखिम अधिक होता हैजैसे लंबे समय तक धूम्रपान करने वाले या पहले धूम्रपान छोड़ चुके लोगसेकेंडहैंड स्मोक के संपर्क में आने वालेएस्बेस्टसरेडॉन या अन्य हानिकारक केमिकल्स के संपर्क में रहने वालेपरिवार में फेफड़ों के कैंसर का इतिहास रखने वाले या अत्यधिक प्रदूषित क्षेत्रों में रहने वाले लोग। रोकथाम के लिए सबसे जरूरी कदम है धूम्रपान छोड़ना और सेकेंडहैंड स्मोक से दूरी बनाए रखना। संतुलित आहारनियमित व्यायाम और प्रदूषक तत्वों या कार्सिनोज़न के संपर्क से बचना भी जोखिम कम करता है। उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए समय-समय पर चेक-अप और स्क्रीनिंग बेहद जरूरी हैक्योंकि शुरुआती चरण में कैंसर का पता चलने पर उपचार अधिक प्रभावी होता है।

 

फेफड़ों का कैंसर गंभीर अवश्य हैलेकिन जागरूकता और समय रहते उठाए गए कदम आपकी सेहत की रक्षा कर सकते हैं। आज उपलब्ध आधुनिक उपचार—जैसे सर्जरीरेडिएशन थेरेपीकीमोथेरेपीटार्गेटेड थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी—व्यक्ति की जरूरत के अनुसार मिलकर बेहतर परिणाम प्रदान करते हैं। इसलिए लक्षणों को अनदेखा न करें और नियमित स्वास्थ्य जांच को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।

Close Menu

💡 Enjoying the content?

For getting latest content, Please Follow us.

Follow Us