ठंड बढ़ते ही बढ़ता है हृदय जोखिम भी, जानें कैसे रखें सेहत सुरक्षित

ठंड बढ़ते ही बढ़ता है हृदय जोखिम भी, जानें कैसे रखें सेहत सुरक्षित

अलीगढ़: जैसे ही सर्दियों का मौसम शुरू होता है और हवा ठंडी और कोहरे वाली हो जाती हैतापमान अचानक गिरने लगता हैहृदय सबसे अधिक संवेदनशील अंगों में से एक बन जाता है। ठंडा मौसम हृदय संबंधी समस्याओं का जोखिम बढ़ाता है क्योंकि यह रक्त वाहिकाओं को सिकोड़ देता हैजिससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है और हृदय पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। इसके अलावाशरीर अपनी कोर तापमान बनाए रखने और रक्त को अधिक प्रभावी ढंग से पंप करने के लिए हृदय की धड़कन बढ़ा देता हैजिससे हृदय पर और दबाव पड़ता है। 


सर्दियों में लोग आमतौर पर कम सक्रिय रहते हैंजिससे वजन बढ़ सकता है और रक्त संचार कमजोर हो सकता है। इस समय का आहार भी अक्सर भारी और वसायुक्त होता हैजो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को प्रभावित कर सकता है। शहरी क्षेत्रों में बढ़ता वायु प्रदूषण हृदय और फेफड़ों पर अतिरिक्त दबाव डालता है और कार्डियोरेस्पिरेटरी स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। ये सभी मौसमीय और जीवनशैली संबंधी कारक हार्ट अटैक और अन्य हृदय समस्याओं के जोखिम को और बढ़ा देते हैं। 


मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटलसाकेत के इंटरवेंशन कार्डियोलॉजी विभाग के कंसल्टेंट डॉ. सुमित कुमार ने बताया कि “सर्दियों में हृदय को स्वस्थ बनाए रखने के लिए कुछ सावधानियों का पालन करना बेहद जरूरी है। खुद को गर्म रखना आवश्यक हैइसके लिए कई परतों वाले कपड़े पहनें और छाती व गर्दन को ढककर रखें। अत्यधिक ठंड में लंबे समय तक रहने से बचें। शारीरिक गतिविधि बनाए रखना भी महत्वपूर्ण है। योगस्ट्रेचिंग या स्टेशनरी बाइक जैसी इनडोर गतिविधियां हृदय और रक्त संचार को स्वस्थ बनाए रखती हैं। सक्रिय रहने के लिए कदम गिनने वाले ऐप्स या अन्य तकनीकों का उपयोग करके नियमित गतिविधि सुनिश्चित करें। संतुलित आहार लेना सर्दियों में हृदय स्वास्थ्य के लिए अत्यंत जरूरी है। तली-भुनीनमकीन और वसायुक्त चीजों से परहेज करें और फलोंनट्स और फाइबर युक्त आहार को शामिल करेंजो हृदय और पाचन दोनों के लिए लाभकारी है।“ 


डॉ. सुमित ने आगे बताया कि “सर्दियों में अक्सर लोग कम तरल पदार्थ लेते हैंइसलिए पर्याप्त पानी पीकर खुद को हाइड्रेटेड रखना जरूरी है ताकि रक्त संचार ठीक रहे। तनाव प्रबंधन के लिए योगध्यान और माइंडफुल तकनीक अपनाएंक्योंकि मानसिक संतुलन भी हृदय स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। शराब और धूम्रपान को कम या पूरी तरह से खत्म करना हृदय रोगों का जोखिम कम करता हैक्योंकि ये ब्लड प्रेशर बढ़ाते हैं और हृदय विफलताएरिथमिया या स्ट्रोक का कारण बन सकते हैं। नियमित स्वास्थ्य जांचरक्त परीक्षण और टीकाकरण विशेष रूप से वृद्ध या कमजोर हृदय वाले लोगों के लिए आवश्यक हैं।“ 


यदि किसी को गंभीर सीने का दर्दअचानक सांस फूलनाचक्कर या हल्का महसूस होनाबाहोंजबड़ेपीठ या पेट में दर्दअत्यधिक थकान या अत्यधिक पसीना या मतली जैसी समस्याएं होंतो तुरंत चिकित्सीय सहायता लेनी चाहिए। ये हार्ट अटैक या अन्य हृदय समस्याओं के चेतावनी संकेत हो सकते हैं। 


हर मौसम की तरह सर्दियों में भी हृदय स्वास्थ्य के लिए विशेष सावधानी और चेतावनी संकेतों की समझ बेहद जरूरी है। समय पर उचित हस्तक्षेप से गंभीर हृदय समस्याओं से बचा जा सकता है। इसलिए सर्दियों का आनंद लेंलेकिन अपने हृदय का विशेष ख्याल रखें क्योंकि “हर दिल महत्वपूर्ण है।”

Close Menu

💡 Enjoying the content?

For getting latest content, Please Follow us.

Follow Us