मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली, ने शुरू की न्यूरो और स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाएँ

मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली, ने शुरू की न्यूरो और स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाएँ

मुरादाबाद, अक्टूबर 29, 2025:मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली ने आज मुरादाबाद स्थित मैक्स मेडसेंटर, में न्यूरो और स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इन ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के न्यूरोसर्जरी और स्पाइन सर्जरी विभाग के सीनियर डायरेक्टर एवं हेड - डॉ. गौरव बंसल, की उपस्थिति में किया गया।

 

डॉ. गौरव बंसल प्रत्येक महीने के तीसरे बुधवार को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक मैक्स मेडसेंटर, मुरादाबाद, में मरीजों की प्राथमिक कंसल्टेशन और फॉलो-अप के लिए उपलब्ध रहेंगे।

 

ओपीडी लॉन्च के अवसर पर, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के न्यूरोसर्जरी और स्पाइन सर्जरी विभाग के सीनियर डायरेक्टर एवं हेड - डॉ. गौरव बंसल, ने कहा “हमारा उद्देश्य है मरीजों को मिनिमली इनवेसिव और हाई-प्रिसिशन सर्जिकल तकनीकों के माध्यम से सुरक्षित और प्रभावी इलाज प्रदान करना, जिससे उनकी रिकवरी तेज़ और परिणाम बेहतर हों। इस पहल के ज़रिए हम विश्व-स्तरीय न्यूरोसर्जिकल एक्सपर्टीज़ को समुदाय तक पहुंचाना चाहते हैं, ताकि समय पर निदान और विशेषज्ञ उपचार से मरीजों की जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सके। इन विशेष ओपीडी सेवाओं की शुरुआत के माध्यम से हमारा उद्देश्य उन्नत न्यूरो और स्पाइन देखभाल को मरीजों के और करीब लाना है, ताकि न्यूरोलॉजिकल और स्पाइनल विकारों का समय पर निदान और विशेषज्ञ उपचार सुनिश्चित किया जा सके।”

 

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली की एक्सपर्ट टीम एडवांस्ड ब्रेन और स्पाइन सर्जरी में विशेषज्ञता रखती है, जिसमें अत्याधुनिक तकनीकों जैसे न्यूरो नेविगेशन, अवेक ब्रेन सर्जरी और इमेज-गाइडेड स्पाइन प्रक्रियाओं का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा टीम बिना टांकों वाली स्पाइन ट्रीटमेंट जैसे काईफोप्लास्टी और वर्टेब्रोप्लास्टी भी करती है, जिससे रिकवरी तेज़ होती है। साथ ही, ब्रेन और स्पाइन ट्यूमर, सिर की चोट और ट्रॉमा के मामलों का प्रिसिशन-ड्रिवन केयर के ज़रिए सफलतापूर्वक प्रबंधन किया जाता है।

 

इन ओपीडी सेवाओं की शुरुआत के साथ, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली, ने एडवांस न्यूरोलॉजिकल और स्पाइनल केयर को लोगों के और करीब लाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। यह पहल समुदाय को विशेषज्ञ डॉक्टरों तक आसान पहुंच दिलाने, समय पर कंसल्टेशन, सटीक निदान और एडवांस ट्रीटमेंट विकल्प प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Close Menu

💡 Enjoying the content?

For getting latest content, Please Follow us.

Follow Us