बिना बड़े चीरे के आधुनिक हार्ट केयर – मिनिमली इनवेसिव कार्डियक सर्जरी

 बिना बड़े चीरे के आधुनिक हार्ट केयर – मिनिमली इनवेसिव कार्डियक सर्जरी

आगरा: अधिकांश लोगों के लिए हार्ट सर्जरी का मतलब होता है छाती पर लंबा चीरा, धीमी रिकवरी और कई हफ्तों तक असुविधा। यह कभी ओपन-हार्ट सर्जरी की हकीकत हुआ करती थी। लेकिन हाल के वर्षों में मिनिमली इनवेसिव कार्डियक सर्जरी (MICS) ने दिल से जुड़ी कई बीमारियों के इलाज का तरीका बदल दिया है। बड़े चीरे की जगह छोटे-छोटे चीरे और आधुनिक तकनीक से अब मरीजों को तेज़ और आरामदायक रिकवरी मिल रही है, बिना नतीजों से समझौता किए।


MICS में ब्रेस्टबोन को काटने के बजाय पसलियों के बीच छोटे चीरे लगाए जाते हैं। इनसे डॉक्टर हाई-डेफिनिशन कैमरा, विशेष उपकरण और कई बार रोबोटिक तकनीक की मदद से वॉल्व रिपेयर या रिप्लेसमेंट, कुछ बाईपास सर्जरी, दिल के छेद बंद करने या ट्यूमर हटाने का काम करते हैं। योग्य मरीजों को यह तकनीक कम दर्द, कम टिशू डैमेज, कम संक्रमण का खतरा, अस्पताल में कम दिन और छोटे तथा कम दिखने वाले निशान जैसे फायदे देती है।


मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के कार्डियो थोरैसिक वैस्कुलर सर्जरी (सी टी वी एस) विभाग के डायरेक्टर डॉ नीरव बंसल ने बताया कि “बहुत से लोग मानते हैं कि छोटा चीरा मतलब कम असरदार सर्जरी, जबकि हकीकत यह है कि रिपेयर या रिप्लेसमेंट की गुणवत्ता ओपन-हार्ट सर्जरी जैसी ही होती है, केवल तरीका अलग होता है। कुछ लोग इसे केवल कॉस्मेटिक मानते हैं, लेकिन असल लाभ है कम दर्द और तेज़ रिकवरी। यह धारणा भी गलत है कि यह केवल युवा और स्वस्थ लोगों के लिए है। कई बुजुर्ग मरीज भी इसके लिए उपयुक्त होते हैं। हालांकि हर दिल की बीमारी का इलाज MICS से संभव नहीं है, जटिल मामलों में पारंपरिक ओपन-हार्ट सर्जरी ही सुरक्षित मानी जाती है। माइट्रल या ट्राइकस्पिड वॉल्व रिपेयर/रिप्लेसमेंट, कुछ एओर्टिक वॉल्व सर्जरी, चुनी हुई कोरोनरी आर्टरी बाईपास सर्जरी, एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट क्लोजर, दिल के ट्यूमर को हटाना और कुछ एरिथमिया सुधारने की प्रक्रियाएँ MICS के ज़रिये की जा सकती हैं।“


तकनीक लगातार आगे बढ़ रही है और अधिकतर प्रक्रियाएँ अब मिनिमली इनवेसिव तरीकों से की जा रही हैं। मरीजों के लिए इसका मतलब है कि हार्ट सर्जरी अब बड़े निशान से नहीं बल्कि सटीकता, तेज़ रिकवरी और जीवन में जल्द वापसी से पहचानी जाएगी।

Close Menu

💡 Enjoying the content?

For getting latest content, Please Follow us.

Follow Us