मेरठ।
रेयर और हाई रिस्क
वाले गैस्ट्रो-इंटेस्टाइनल (GI) कैंसर के एडवांस्ड ट्रीटमेंट
में अपनी क्लीनिकल एक्सीलेंस
को दर्शाने के उद्देश्य से
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल,
वैशाली के डॉक्टरों ने
मेरठ में एक जन-जागरूकता सत्र का आयोजन
किया। इस अवसर पर
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल,
वैशाली के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंड हेपेटो-पैंक्रिएटो-बिलियरी (GI & HPB) सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के सीनियर डायरेक्टर
डॉ. विवेक मंगला, तथा मेरठ के
दो ऐसे मरीज उपस्थित
रहे, जिन्हें जीआई कैंसर से
उबरने के बाद अब
सामान्य जीवन जी रहे
हैं।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंड हेपेटो-पैंक्रिएटो-बिलियरी (GI & HPB) सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के सीनियर डायरेक्टर डॉ. विवेक मंगला ने बताया, “श्री गोपाल कृष्ण सक्सेना, 72 वर्षीय मरीज, जिन्हें डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी, पीलिया और खुजली की शिकायत लेकर हमारे पास आए। जांच में पाया गया कि उनके बाइल डक्ट के पास एक ट्यूमर है, जो उसे ब्लॉक कर रहा था। यह एक जटिल समस्या थी, जिसके लिए एडवांस्ड सर्जरी की आवश्यकता थी। सावधानीपूर्वक मूल्यांकन के बाद हमारी टीम ने मिनिमली इनवेसिव व्हिपल सर्जरी के जरिए ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटा दिया। उचित चिकित्सा और पोषण देखभाल के बाद वे स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पाए और अब सामान्य जीवन जी रहे हैं।”
डॉ. मंगला आगे बताया समरेन्द्र कुमार, 43 वर्षीय मरीज, को कई महीनों
से मलाशय से रक्तस्राव, पेट
फूलना और मल त्याग
की आदतों में बदलाव की
शिकायत थी। जांच में
उन्हें एडवांस्ड रेक्टल कैंसर पाया गया। लम्बे
समय तक दी गई
कीमोरेडियोथेरेपी से ट्यूमर काफी
घट गया, जिसके बाद
उनकी मिनिमली इनवेसिव रेक्टल सर्जरी की गई और
उपचार को बेहतर बनाने
के लिए अस्थायी बाउल
डाइवर्जन किया गया। उनकी
रिकवरी सुचारू रही और जांचों
में पुष्टि हुई कि ट्यूमर
पूरी तरह से हटा
दिया गया है तथा
लिम्फ नोड्स में कैंसर नहीं
फैला है। वे पूरी
तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से
डिस्चार्ज हुए और अब
कैंसर-मुक्त जीवन जी रहे
हैं।”
ये दोनों केस मैक्स अस्पताल, वैशाली की पर्सनलाइज़्ड और मल्टी डिसिप्लिनरी कैंसर देखभाल के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं, जिसमें समय पर निदान, आधुनिक उपचार प्रोटोकॉल और मिनिमली इनवेसिव तकनीकों का संयोजन है। इन सफल परिणामों ने यह पुनः सिद्ध किया है कि मैक्स अस्पताल, वैशाली जटिल गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर के उपचार में अग्रणी केंद्र है और कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे मरीजों व उनके परिवारों के लिए नई उम्मीद लेकर आता है।
Social Plugin