मैक्स हॉस्पिटल, नोएडा ने मथुरा में शुरू की विशेष स्पाइन सर्जरी ओपीडी

मैक्स हॉस्पिटल, नोएडा ने मथुरा में शुरू की विशेष स्पाइन सर्जरी ओपीडी
मथुरा, 12 अगस्त 2025: मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा ने शहर के डॉ. मनीष फिजियोथेरेपी एंड रिहैब क्लिनिक, के सहयोग से स्पाइन एवं डिफॉर्मिटी करेक्शन ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की है। 

 

इस ओपीडी सेवा का शुभारंभ मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा के स्पाइन सर्जरी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. प्रमोद सैनी की उपस्थिति में हुआ। वे प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक प्राथमिक परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

 

ओपीडी लॉन्च के अवसर पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा के स्पाइन सर्जरी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. प्रमोद सैनी ने कहा, “रीढ़ से जुड़ी ज्यादातर समस्याओं, विशेषकर पैरों तक फैलने वाले पीठ दर्द का इलाज बिना सर्जरी के ही सफलतापूर्वक किया जा सकता है। हम आमतौर पर दवाओं, फिजियोथेरेपी, पॉश्चर सुधार, पर्याप्त आराम और रीढ़ पर दबाव कम करने वाले विशेष व्यायाम के संयोजन से उपचार की शुरुआत करते हैं। यदि मरीज को इससे भी आराम नहीं मिलता, तो एपिड्यूरल इंजेक्शन जैसे लक्षित उपचार पर विचार किया जाता है। अधिकांश मरीज दवा, फिजियोथेरेपी, आराम और व्यायाम से ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ मरीज जिन्हें इन उपचारों से लाभ नहीं होता, उन्हें सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है।” 

 

डॉ. सैनी ने आगे कहा, “आजकल हम कम उम्र के मरीजों में भी पीठ और गर्दन की समस्याएं देख रहे हैं, जिसका मुख्य कारण निष्क्रिय जीवनशैली, लंबे समय तक स्क्रीन का उपयोग और घंटों एक ही जगह बैठना है। डिजिटल आदतें, गलत बैठने का तरीका और शारीरिक गतिविधि की कमी रीढ़ पर अत्यधिक दबाव डाल रही हैं। समय रहते समस्या की पहचान, जीवनशैली में सुधार और उचित इलाज से लंबे समय तक रीढ़ की सेहत को बनाए रखा जा सकता है।” 

 

इस ओपीडी सेवा की शुरुआत का उद्देश्य मथुरा और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को एडवांस्ड स्पाइन सर्जरी सेवाएं उनके ही शहर में उपलब्ध कराना है, ताकि स्थानीय निवासियों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं अपने घर के पास ही मिल सकें।

Close Menu