करनाल, नवंबर 29, 2025: बीएलके-मैक्स
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली, ने आज करनाल के एनपी रावल हॉस्पिटल में अपनी जीआई
ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। ओपीडी का शुभारंभ बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी
हॉस्पिटल, नई दिल्ली के जीआई ऑन्कोसर्जरी विभाग के डायरेक्टर एवं यूनिट हेड - डॉ. मनीष
जैन, और जीआई ऑन्कोसर्जरी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर - डॉ. अभिषेक अग्रवाल की उपस्थिति
में किया गया। इस अवसर पर एनपी रावल हॉस्पिटल, करनाल, के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं मेडिकल
डायरेक्टर डॉ. नेत्रपाल रावल, तथा सीनियर सर्जन डॉ. परवीन गर्ग, भी मौजूद रहे।
डॉ. मनीष जैन और डॉ. अभिषेक अग्रवाल, अब हर महीने के दूसरे और चौथे
गुरुवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक एनपी रावल हॉस्पिटल, करनाल, में प्राथमिक
कंसल्टेशन और फॉलो-अप के लिए उपलब्ध रहेंगे।
लॉन्च के दौरान, बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली,
के जीआई ऑन्कोसर्जरी विभाग के डायरेक्टर एवं यूनिट हेड - डॉ. मनीष जैन, ने कहा, “गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल
कैंसर्स जीआई ट्रैक्ट और डाइजेस्टिव सिस्टम को प्रभावित करते हैं, जिनमें इसोफेगस,
स्टमक, स्मॉल और लार्ज इंटेस्टाइन, लिवर, गॉलब्लैडर, पैनक्रियास आदि शामिल हैं। ये
कैंसर किसी भी अंग में अल्सर या मास के रूप में शुरू हो सकते हैं और समय पर ध्यान न
देने पर तेजी से अन्य हिस्सों में फैल सकते हैं। एडवांस सर्जिकल टेक्नोलॉजी की मदद
से अब हम इन प्रक्रियाओं को अधिक प्रभावी तरीके से कर सकते हैं, जिसमें न्यूनतम पोस्ट-ऑपरेटिव
केयर और तेज रिकवरी मिलती है। नई सर्जिकल ऑन्कोलॉजी ओपीडी में नवीन तकनीकों के साथ
कॉम्प्रिहेंसिव कंसल्टेशन, ट्रीटमेंट प्लानिंग और फॉलो-अप सेवाएं उपलब्ध होंगी।”
बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली, के जीआई ऑन्कोसर्जरी
विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर - डॉ. अभिषेक अग्रवाल, ने कहा, “इन ओपीडी सेवाओं का उद्देश्य
करनाल और आसपास के लोगों को कैंसर की कंसल्टेशन और उपचार उनके ही शहर में उपलब्ध कराना
है। हमारा लक्ष्य लोगों में कैंसर के लक्षणों को लेकर जागरूकता बढ़ाना है, जैसे शरीर
में गांठें, खून की उल्टी, निगलने में परेशानी, वजन कम होना और अन्य गंभीर संकेत। इस
ओपीडी से बड़ी संख्या में मरीजों को लाभ मिलेगा क्योंकि अब उन्हें प्राथमिक कंसल्टेशन
के लिए मेट्रो शहरों का सफर नहीं करना पड़ेगा और समय पर डायग्नोसिस व सही इलाज मिल
सकेगा।”
बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पेशेंट सेंट्रिक देखभाल, अत्याधुनिक तकनीक और प्रभावी सहयोग के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए निरंतर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Social Plugin