मैक्स हॉस्पिटल, शालीमार बाग, ने ऑर्थोपेडिक स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की

मैक्स हॉस्पिटल, शालीमार बाग, ने ऑर्थोपेडिक स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की

रोहतक, अक्टूबर 14, 2025: मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, शालीमार बाग, ने आज संजीवनी प्लस हॉस्पिटल, रोहतक, में ऑर्थोपेडिक स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इन सेवाओं का शुभारंभ मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, शालीमार बाग, के ऑर्थोपेडिक स्पाइन सर्जरी विभाग के प्रिंसिपल कंसल्टेंट एवं यूनिट हेड - डॉ. जितेश मंघवानी और संजीवनी प्लस हॉस्पिटल, रोहतक, के डायरेक्टर - डॉ. नरेंद्र रोहिल्ला, की उपस्थिति में किया गया।


डॉ. जितेश मंघवानी, अब हर महीने के दूसरे और चौथे शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संजीवनी प्लस हॉस्पिटल, रोहतक, में प्राथमिक कंसल्टेशन और फॉलो-अप के लिए उपलब्ध रहेंगे।


मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, शालीमार बाग, के ऑर्थोपेडिक स्पाइन सर्जरी विभाग के प्रिंसिपल कंसल्टेंट एवं यूनिट हेड - डॉ. जितेश मंघवानी, ने बताया, “कमर और गर्दन का दर्द, स्लिप डिस्क, स्पाइनल डिफॉर्मिटी और रीढ़ की चोटें आज के समय में बहुत आम हो गई हैं। ये समस्याएं न केवल बुजुर्गों बल्कि युवाओं को भी प्रभावित कर रही हैं, जिसका मुख्य कारण है बदलती जीवनशैली, बढ़ती उम्र और समय पर इलाज की कमी। यदि इनका उपचार समय पर न किया जाए, तो यह चलने-फिरने की क्षमता और जीवन की गुणवत्ता दोनों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है। रोहतक में इन ओपीडी सेवाओं की शुरुआत के साथ अब मरीजों को विशेष स्पाइन केयर के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।”


डॉ. मंघवानी, ने आगे बताया, “लगातार कमर या गर्दन में दर्द, हाथ-पैरों में झनझनाहट या सुन्नपन, कमजोरी या चलने में कठिनाई, ये सभी रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्याओं के शुरुआती संकेत हो सकते हैं और इन्हें नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। यदि आराम के बाद भी दर्द बना रहता है या इसके साथ सुन्नपन या कमजोरी महसूस होती है, तो तुरंत विशेषज्ञ से परामर्श लेना जरूरी है। आज के समय में इलाज काफी एडवांस हो चुका है, जिसमें फिजियोथेरेपी, जीवनशैली में बदलाव और दर्द नियंत्रण तकनीकें शामिल हैं, और सर्जरी केवल जरूरत पड़ने पर ही की जाती है। मिनिमली इनवेसिव और रोबोटिक-असिस्टेड स्पाइन सर्जरी जैसी आधुनिक तकनीकों की मदद से अब मरीजों को तेजी से रिकवरी, कम दर्द और लंबे समय तक बेहतर परिणाम मिल रहे हैं।”


मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, शालीमार बाग, निरंतर पेशेंट सेंट्रिक देखभाल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रहा है। अत्याधुनिक तकनीक और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के माध्यम से यह अस्पताल उन्नत स्पाइन उपचार को अधिक से अधिक मरीजों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। रोहतक में इन नई ओपीडी सेवाओं की शुरुआत के माध्यम से अस्पताल का उद्देश्य है कि मरीजों को समय पर, विशेषीकृत और संपूर्ण स्पाइन केयर उनके घर के नज़दीक ही उपलब्ध हो सके, जिससे उनके स्वास्थ्य परिणाम और जीवन की गुणवत्ता दोनों में सुधार हो।

Close Menu

💡 Enjoying the content?

For getting latest content, Please Follow us.

Follow Us