मैक्स अस्पताल नोएडा ने अलीगढ़ में शुरू की यूरो-गाइनी कैंसर ओपीडी सेवाएँ

मैक्स अस्पताल नोएडा ने शुरू की यूरो-गाइनी कैंसर ओपीडी सेवाएँ

अलीगढ़, 18 नवंबर। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा ने आज शहर के शिवम केयर सेंटर में अपनी समर्पित यूरोलॉजी और गाइनी-ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इन सेवाओं का शुभारंभ मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा के फीमेल यूरोलॉजी, गाइनी-ऑन्कोलॉजी एवं रोबोटिक सर्जरी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. द्वीप जिंदल की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर शिवम केयर सेंटर, अलीगढ़ की ओनर और डायरेक्टर डॉ. नीकिता गर्ग और डॉ. मनोज गर्ग भी मौजूद रहे। 


डॉ. द्वीप जिंदल हर महीने के पहले मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिवम केयर सेंटर, अलीगढ़ में प्राथमिक परामर्श और फॉलो अप सेवाओं के लिए उपलब्ध रहेंगे।   

 

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा के फीमेल यूरोलॉजी, गाइनी-ऑन्कोलॉजी एवं रोबोटिक सर्जरी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. द्वीप जिंदल ने कहा, "कई महिलाएँ व्यस्त जीवनशैली या जागरूकता की कमी के कारण शुरुआती लक्षणों को अनदेखा कर देती हैं, जबकि कैंसर के उपचार में देरी से जोखिम काफी बढ़ जाता है। फीमेल यूरोलॉजी में भी रोबोटिक तकनीक के आने से यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस और पेल्विक ऑर्गन प्रोलैप्स जैसी समस्याओं के उपचार में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। रोबोटिक - असिस्टेड सर्जरी से कम इनवेसिव तरीके से प्रोलैप्स रिपेयर के बेहतर एनाटॉमिकल परिणाम प्राप्त होते हैं। इन समर्पित ओपीडी सेवाओं के माध् यम से हमारा लक्ष्य है कि गाइनेकोलॉजिकल कैंसर और यूरोगायनेकॉलॉजी से जुड़ी समस्याओं का सामना करने वाली महिलाओं को समय पर डायग्नोसिस, सटीक उपचार और संवेदनशील देखभाल मिल सके।"  

 

डॉ. जिंदल ने आगे कहा, "इन ओपीडी का उद्देश्य एक सुरक्षित वातावरण तैयार करना है, जहाँ महिलाएँ अपनी समस्याओं के बारे में खुलकर चर्चा कर सकें, एविडेंस-बेस्ड मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें और एडवांस्ड ट्रीटमेंट ऑप्शन्स तक आसानी से पहुँच सके। हमारा लक्ष्य जागरूकता बढ़ाना, रेगुलर स्क्रीनिंग को प्रोत्साहित करना और हाई क्वालिटी पर्सनलाइज्ड केयर प्रदान करना है, जिससे हर महिला अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग और सशक्त बन सके।" मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा लगातार एडवांस्ड कैंसर केयर के प्रमुख केंद्र के रूप में अपनी पहचान को मजबूत कर रहा है। रोबोटिक सर्जरी में महत्वपूर्ण प्रगति के साथ, अस्पताल अत्याधुनिक तकनीक, हाई प्रिसिशन सर्जिकल सिस्टम्स और अनुभवी क्लीनिकल टीम से सुसज्जित है। लगातार अपग्रेडेशन और विशेष सेवाओं के माध्यम से मैक्स अस्पताल, नोएडा हर मरीज को विश्वस्तरीय उपचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Close Menu

💡 Enjoying the content?

For getting latest content, Please Follow us.

Follow Us