मैक्स हॉस्पिटल शालीमार बाग ने सोनीपत में शुरू की ओपीडी

मैक्स हॉस्पिटल शालीमार बाग ने सोनीपत में शुरू की ओपीडी

 सोनीपत। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शालीमार बाग ने सोनीपत में मल्टी-स्पेशलिटी ओपीडी सेवा जीविषा कैंसर सेंटर में शुरू की है। यहां ऑन्कोलॉजी, कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोलॉजी और ऑर्थोपेडिक समेत अन्य डॉक्टर मरीजों को देखेंगे। मैक्स अस्पताल शालीमार बाग के सीनियर डॉक्टर हर महीने विशेष दिनों पर यहां आएंगे और मरीजों को परामर्श देंगे। इस ओपीडी का उद्देश्य सोनीपत व आसपास के क्षेत्र के मरीजों को सुविधा देना है। मैक्स हॉस्पिटल में वाइस प्रेसिडेंट व यूनिट हेड बॉबी वर्गीज की मौजूदगी में ये ओपीडी सेवा शुरू की गई हैं। इस मौके पर बॉबी वर्गीज ने कहा कि हम देशभर में बेस्ट स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

अब सोनीपत व आसपास के लोग यहीं एक्सपर्ट डॉक्टरों से सलाह-मशविरा कर सकेंगे और इसके लिए दिल्ली-एनसीआर की तरह नहीं दौड़ना पड़ेगा। साथ ही आगे के इलाज के लिए यहां के मरीजों को मैक्स हॉस्पिटल शालीमार बाग दिल्ली रेफर कर दिया जाएगा, जहां बहुत ही उन्नत सुविधाओं के साथ बेहतर इलाज किया जाता है। इस दौरान देश में बढ़ रहे कैंसर केसों पर भी चर्चा की गई।

Close Menu

💡 Enjoying the content?

For getting latest content, Please Follow us.

Follow Us