उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ फीटजी वाराणसी नें प्रशस्त किया सफलता का मार्ग

वाराणसी 30 अप्रैल , 2019ः हमेशा जीत हासिल करना फिटजी की आदत बन गई है, एक बार फिर से जेईई मेंन्स 2019 में अपने छात्रों की कामयाबी का ऐलान करते हुए फिटजी को बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। परीक्षा में शानदार परिणामों के लिए फिटजी अपने छात्रों को बधाई देता है और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।  


वाराणसी शहर के टाॅपर कुमार रजनीश  , एआईआर- 325 (जनरल) एआईआर 39 (ओबीसी) को जेईई मेंन्स 2019 जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।वे फिटजी वाराणसी सेंटर के दो वर्षीय प्रोग्राम  के विद्यार्थी हैं। जेईई मेन 2019 में एआरआई 325 (जनरल) और एआईआर 39 (ओबीसी) के साथ वाराणसी शहर के टाॅपर रहे हैं। वहीं गर्वित श्रेष्ठ नें ।प्त् 382  (जनरल) और एआईआर 47 (ओबीसी) हासिल कर शहर में तीसरा स्थान प्राप्त किया।  


फिटजी वाराणसी के सभी प्रोग्रामों में से 51 फीसदी विद्यार्थी जेईई मेंन्स 2019 में क्वालिफाई हुए ।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि फिटजी के छात्रों ने जेईई में शानदार प्रदर्शन किया हो। वास्तव में फिटजी एकमात्र संस्थान है जो देश भर के अपने सभी केन्द्रों में लगातार बेहरीन परिणाम दे रहा है, किसी भी अन्य संस्थान की तुलना में इसकी कामयाबी की कहानी अपने आप में अनूठी है। यह फिटजी की तैयारी और पढ़ाने के तरीकों की प्रभाविता, इसकी फैकल्टी की श्रेष्ठता तथा भारत के सबसे भरोसेमंद संस्थान की आधुनिक अध्यापन विधियों को दर्शाता है।  


इस कामयाबी पर बेहद उत्साहित टाॅपर कुमार रजनीश ने कहा, ‘‘आईआईटी बचपन से मेरा सपना रहा है और मैं फिटजी के प्रति आभारी हूँ जिसने मेरे इस सपने का साकार किया है। फिटजी की विधियां अपने आप में खास हैं जिन्होंने मुझे पैटर्न प्रूफ तरीके से जेईई की तैयारी में मदद की है। फिटजी की प्रशिक्षित फैकल्टी ने विज्ञान और गणित में मेरी अवधारणाओं को मजबूत बनाया, जिससे मुझमें मुश्किल सवालों को हल करने का आत्मविश्वास पैदा हुआ और आज मैं जेईई मेंन्स में इस कामयाबी को हासिल कर पाया हूँ।’’ 


जैसा कि विदित है कि जेई मेन्स साल  दो बार रखा गया है। फीटजी वाराणसी के गर्भित श्रेष्ठ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इनकी ।ऐ आई आर 382 सामान्य  रही है तथा साथ ही गणित में 100 % अंक हासिल किये है। गर्वित श्रेष्ठ एक अति सामान्य परिवार से सम्बन्ध रखने वाले है। इनके पिता एक किराने की दुकान पर कार्य करने वाले अल्प वेतनभोगी कर्मचारी है। परन्तु फीटजी वाराणसी के सहयोग व मार्गदर्शन में गर्वित इन कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया। 

विगत हो कि फीटजी संस्थान अपने छात्राओण् के फीस मे 25% के छूट व उचित मार्गदर्शन के साथ उनकी सुरक्षा कारणो पर भी लगातार ध्यान रखती है।

‘‘हम विद्यार्थियों की नींव पर काम करते हैं और उनकी मूल अवधारणाओं पर ध्यान देते हैं। फिटजी में हम महत्वाकांक्षी विद्यार्थियों को इस तरह से तैयार करते हैं कि वे जेईई में कामयाबी पाने के लिए तैयार हों। फिटजी ने खास अर्ली ऐज प्रोग्राम भी पेश किए हैं जिन्हें विशेष रूप से जेईई की तैयारी जल्दी शुरू करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी में आने वाली हर मुश्किल का सामना आसानी से कर सकें और जेईई में टाॅप रैंक हासिल कर सकें। हर बीते साल के साथ हमारे विद्यार्थियों की कामयाबी हमारे पढ़ाने के आधुनिक तरीकांें की पुष्टि करती है। हम अपने सभी सफल विद्यार्थियों और अध्यापकों को बधाई देते हैं, जिनके प्रयासों से यह सम्भव हो पाया है।’’ फिटजी वाराणसी के सेंटर हैड अंबुज पाण्डेय ने कहा। 
Close Menu

💡 Enjoying the content?

For getting latest content, Please Follow us.

Follow Us